पलवल: अनाज मंडी में सरसों की खरीद शुरू कर दी गई है. हैफेड़ खरीद एजेंसी द्वारा सरसों की खरीद की रही है. मंडी सैक्ट्री इंद्रपाल ने किसानों से सरसों की फसल को सुखाकर मंडी में लाने की अपील की है. जिससे किसानों को सरसों की खरीद में कोई रूकावट न आए और किसानों को फसल का उचित मूल्य मिल सके.
इंद्रपाल, अनाज मंडी सेक्रेटरी शुक्रवार को पलवल के गांव असावटी, लाडपुर, मदकौला, ककडीपुर, गोपीखेरा, जलाहका, कटेसरा, कुरारा, सहापुर, डाडौता, रामपुर खोर के किसानों की फसल खरीदी जाएगी. होडल के गांव बापतोली, कारवां, भुलवाना, काची खेड़ा, होडल, पारली तथा हसनपुर ब्लॉक में रामगढ, भैडौली, माहौली, मुरतजाबाद, वाली मोहम्मदपुर, फतेनगर और हथीन ब्लॉक में खौकियाका, पुठली, बीच्छपुर के किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाएगी.
अगर किसी कारणवश सरसों की फसल की मंडी में नहीं बिकी हो या शेष रह गई हो तो किसान 6 अप्रैल को सरसों की फसल बेच सकता है. उन्होंने बताया कि मंडी में केवल उन्हीं किसानों की सरसों की फसल खरीदी जाएगी जिन्होंने 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया हुआ है.
पलवल जिले में 715 किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण कराया हुआ है. जिन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है वो किसान प्राईवेट में सरसों की फसल को बेचें. किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान सरसों की फसल को सुखाकर मंडी में लेकर आए. हैफड खरीद एजेंसी के मापदंडों के अनुसार केवल आठ प्रतिशत की नमी पाए जाने पर ही खरीद की जाएगी. इससे अधिक नमी होने पर खरीद नहीं की जाएगी.