हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में युवक का LIVE मर्डर, ईंट मार-मारकर बदमाशों ने उतार दिया मौत के घाट

पलवल में पुरानी रंजिश के चलते 21 वर्षीय युवक की चाकूओं से गोद-गोदकर और ईटें मारकर हत्या कर दी गई.

By

Published : Feb 28, 2019, 5:13 PM IST

लाईव मर्डर

पलवल: इस निर्मम हत्या का वीडियो किसी ने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. जिसमें दर्जनों बदमाश हाथों में ईटें, डंडे व चाकुओं से तारा की हत्या करते लाइव नजर आ रहे हैं. लहुलुहान घायल युवक को उपचार के लिए पलवल के सिविल अस्पताल लाया गया. जहां से आरोपी घायल युवक को जबरन अपनी गाड़ी में लेकर फरार हो गए.

रात को पुलिस घायल युवक को ढूंढती रही. फिलहाल मृतक तारा का पोस्टमॉर्टम फरीदाबाद के बीके अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस ने छह नामजद सहित दर्जनभर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.

लाईव मर्डर

पलवल की आदर्श कालोनी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है हुआ यूं कि कल 21 वर्षीय कैलाश नगर निवासी तारा अपने भाई के साथ किसी काम के लिए स्कूटी पर सवार होकर मोहन नगर के लिए आये थे और रास्ते में आदर्श कालोनी में दोनों भाईयों को दर्जन भर युवकों ने घेर लिया जिनके हाथों में डंडे, चाकू और ईटें थी। हमलावरों ने तारा के भाई को मौके से भगा दिया और सीधा तारा पर जानलेवा हमला कर दिया और जब तक उसे डंडों, ईटों व चाकुओं से मारते रहे जब तक व अधमरा नहीं हो गया। विडियों में आरोपी गोली से जान से मारने की बात भी कर रहे हैं। जब दिन दबाडे यह हमला पलवल की आदर्श कालोनी में हो रहा था तो किसी की भी हिम्मत नहीं हुई की बदमाशों को बीच में ही रोका जा सके। गंभी रूप से लहुलुहान तारा को पलवल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे फरीदाबाद के लिए रैफर किया गया तो उसी समय आरोपी भी वहीं मौजूद थे और गंभीर रुप से घायल तारा को सरकारी एंबुलेंस में नहीं जाने दिया और जबरन अपनी गाड़ी में लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने पर पलवल पुलिस भी पलवल के सिविल अस्पताल पहुंची लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा और रात को घायल युवक की तलाश करती रही। बताया यह जा रहा है कि आरोपी इस लिए घायल युवक को अस्पताल से जबरन अपने साथ इलाज के बहाने ले गए थे ताकि वह जिंदा नहीं बचे। यदि तारा जिंदा बच जाता तो वह सभी के नाम वह पहचान पुलिस को बता सकता था। परिजनों का कहना है कि कोई पुरानी रंजिश तारा की हमलावरों से नहीं थी। हमलावर कैलास नगर के ही रहने वाले हैं। जिनके नाम पुलिस के दे दिए हैं पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर रिंकु, विष्णु, इकबाल, खेमचंद, शिवा, राहुल सहित दर्जनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ABOUT THE AUTHOR

...view details