पलवल: जिले के गांव खिरबी में मामूली कहासुनी को लेकर हुए विवाद एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस संबंध में मृतक के बेटे ने पलवल में हत्या का केस दर्ज कराया है. पुलिस को दी शिकायत में गांव के करीब 12 लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. होडल थाना पुलिस पलवल ने मृतक के बेटे की शिकायत पर 9 नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
होडल डीएसपी रतनदीप बाली ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गांव खिरबी के रहने वाले अक्षय ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे वह और उसके पिता राजू पंचायत घर के सामने खड़े हुए थे. इसी दौरान वहां गांव के ही हरिओम और कार्तिक आए और अपनी मोटरसाइकिल से उसके पिता को टक्कर मार दी. उनके पूछने पर दोनों ने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर चले गए.
पढ़ें:रेवाड़ी में किन्नर से फिरौती, कॉल कर आरोपी बोला- हर महीने 10 लाख रुपये दो, मारने की मिली सुपारी
झगड़े की आशंका को देखते हुए उन्होंने पुलिस को सूचित कर इसकी शिकायत थाने में दे दी. जब वे शिकायत देकर गांव पहुंचे तो गोपाल के घर पर हरिओम, कार्तिक गोपाल, धर्मेंद्र, देवेंद्र, पप्पू तोताराम, धर्मेंद्र , देवी सिंह व तीन-चार अन्य लोग उनके साथ झगड़ा करने व मारपीट की नियत से योजना बना रहे थे. दोपहर करीब 2 बजे अक्षय अपने खेतों पर काम कर रहा था और उसके पिता राजू उसके लिए घर से दूध लेकर आ रहे थे.
पढ़ें:सोनीपत में रेलवे कर्मी के साथ ठगी, एटीएम कार्ड बदलकर अकाउंट से निकाले 74 हजार
हरिओम व कार्तिक के साथियों ने शिव भट्टा के पास उसके पिता को घेर लिया और उनके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया. पीड़ित जब अपने पिता को बचाने के लिए मौके पर पहुंचा तो धर्मेंद्र, तोताराम, गोपाल, पप्पू उनके साथ मारपीट कर रहे थे और कार्तिक व हरिओम ने अपने हाथों में लिए हुए हथियार से उसके पिता को जान से मारने की नियत से गोली मार दी. गोली उसके पिता के पेट में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के बाद सभी आरोपी अक्षय को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर 9 नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर किया है.