पलवल: जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाशों के अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है. बदमाश जिले में कहीं ना कहीं आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बठी है.
बीती रात पलवल में बदमाशों ने नेशनल हाईवे-19 पर टोल प्लाजा के पास स्विफ्ट गाड़ी लगाकर एक कैंटर को रोक लिया और लेकर फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक स्विफ्ट में 5-6 हथियारबंद बदमाश सवार थे. जिन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया.
इस घटना के बारे में थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि एक कैंटर मुरैना से दिल्ली जा रही थी. इसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने कैंटर को लूट लिया. बदमाशों ने कैंटर के ड्राइवर और हेल्पर को बंधक बनाकर दूसरी जगह जंगल में डालकर फरार हो गए.