पलवल: जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. हथीन के एक गांव में 21 वर्षीय महिला के साथ कलयुगी जेठ ने रेप जैसे घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है. आरोपी व्यक्ति ने भाई की पत्नी को ओयो होटल में ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया है. महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दूसरे इलाके का मामला होने के चलते मामले को संबंधित थाना क्षेत्र में फरीदाबाद ट्रांसफर कर दिया.
पीड़ित महिला ने महिला थाना पुलिस में शिकायत दी है कि उसकी शादी गत वर्ष 2019 में हुई थी. तभी से उसका जेठ उसके ऊपर गलत नजर रखता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था. जिसके बारे में उन्होंने अपने ससुराल वालों को भी बताया था, लेकिन सास ने पीड़ित महिला को ही चुप रहने का कहा.
पलवल में 21 वर्षीय विवाहिता को जेठ ने बनाया हवस का शिकार, सुनिए थाना प्रभारी का बयान. वहीं गत 18 जुलाई को पीड़िता अपने सास-ससुर और जेठ के साथ गाड़ी में किसी काम से पलवल आये थे. तभी ससुर और सास दांतों को दिखाने की बात कहकर गाड़ी से उतरकर चले गए. जब महिला भी उनके साथ उतरने लगी तो ससुर ने कहा कि तुम घर चले जाओ. जिसके बाद पीड़ित महिला अपने जेठ के साथ घर जाने लगी, लेकिन आरोपी जेठ घर जाने की बजाय गाड़ी को एक ओयो होटल में ले गया और महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया.
ये भी पढ़ें-गन्नौर: नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपी जेठ ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे वारदात के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. घर आने के बाद मैंने अपने जेठ की सारी करतूत अपनी जेठानी को बताई. उसके बाद जेठ ने मेरी और जेठानी के साथ मारपीट की. पुलिस जांच अधिकारी और महिला थाना प्रभारी अंजू देवी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर संबंधित थाना फरीदाबाद क्षेत्र को ट्रांसफर कर दिया है क्योंकि घटनास्थल हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है. अब मामले की जांच संबंधित थाना क्षेत्र करेगा.