हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में जमीन विवाद से परेशान शख्स ने की आत्महत्या, गांव के लोगों पर आरोप - पलवल में जमीन विवाद

पलवल में जमीन विवाद के चलते लक्ष्मण सिंह नाम के शख्स ने आत्महत्या कर ली. लक्ष्मण के पिता ने गांव के ही तीन से चार लोगों पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

man committed suicide in palwal
man committed suicide in palwal

By

Published : May 23, 2023, 6:33 PM IST

पलवल: मंगलवार को पलवल में 47 साल के शख्स ने आत्महत्या कर ली. जांच अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि चिरवाडी गांव पलवल निवासी कुलदीप ने पुलिस को शिकायत दी है. जिसमें उसने कहा है कि उसके पिता लक्ष्मण के साथ गांव निवासी टेकचंद, रविंद्र और जुगेंद्र ने जमीन का इकरारनामा किया था. जो करीब 21 लाख रुपये का था, लेकिन उसके पिता को उक्त लोगों ने एक भी रुपया नहीं दिया और धोखे से ट्यूबवेल वाली जमीन की रजिस्ट्री करवा ली.

इसको लेकर उसके पिता ने उनके खिलाफ केस डाल दिया. कुछ दिनों बाद जुगेंद्र ने उसके पिता लक्ष्मण पर जानलेवा हमला कर दिया. इस मामले में चांदहट थाना में केस दर्ज कर लिया गया. इसके बाद आरोपी लक्ष्मण सिंह पर राजीनामा करने का दबाव बनाने लगे. राजीनामा नहीं करने पर उसके पिता को परेशान किया जाने लगा. रुपयों के लेनदेन को लेकर भी आरोपी उसके पिता को परेशान करने लगे. इसी बात से परेशान होकर उसके पिता बीती देर शाम को घर से निकल गए.

ये भी पढ़ें- Haryana Crime News: जमीन विवाद में 3 युवकों ने बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

देर रात तक वो भी घर नहीं आए. जब उसके पिता घर नहीं आए, तो उनकी तलाश की गई, लेकिन कहीं नहीं मिले. बाद में पता चला कि खेतों पर उसके पिता मृत हालत में पड़े हुए हैं. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लिया. पुलिस का कहना है कि मृतक का उसके परिवार वालों के साथ जमीनी विवाद चल रहा है. उसी विवाद को लेकर वो परेशान था और बीती देर शाम को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details