पलवल:पलवल गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी सागर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि सागर पर अपने भाई और कुछ दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती से गैंगरेप का आरोप है. बीते रोज ही पीड़िता ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी थी और 25 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. वहीं पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के साथ 22 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद अब मुख्य आरोपी सागर की गिरफ्तारी हुई है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं.
हसनपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वाली युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके दोस्त रामगढ़ निवासी सागर ने तीन मई को उसे शादी के लिए अपने परिजनों से मिलाने के लिए होडल बुलाया था. सागर आरोपी युवती को अपने घर ले जाने के बजाए रामगढ़ गांव के पास एक ट्यूबवेल पर ले गया. जहां सागर, उसके भाई समुंद्र और कई युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया.
पलवल गैंगरेप का मुख्य आरोपी सागर गिरफ्तार, बाकियों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस ये भी पढ़िए:पलवल में युवती के साथ गैंगरेप, 25 लोगों पर आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके साथ रातभर गैंगरेप किया गया. जिसके बाद सुबह होने पर आरोपी उसे गांव के पास आकाश नाम के कबाड़ी के पास लेकर गए. जहां पर आकाश और उसके 5 से 6 दोस्तों ने भी उसके साथ गैंगरेप किया. इसके बाद सागर और उसके तीन दोस्त गाड़ी में उसे बदरपुर बार्डर पर छोड़कर फरार हो गए.
ये भी पढ़िए:टिकरी बॉर्डर दुष्कर्म मामला: पुलिस को पीड़ित का मोबाइल मिला, आरोपी महिलाओं ने किया बड़ा खुलासा
मूल रूप से देहरादून की रहने वाली है युवती
जानकारी के मुताबिक युवती मूल रूप से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वाली है और परिवार से हुई अनबन के बाद से दिल्ली में रह रही है. इस दौरान उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिए आरोपी सागर से हुई थी. युवती ने जब शादी के लिए फोर्स किया तो आरोपी सागर ने उसे अपने परिवार से मिलाने के बहाने होडल बुलाया. जहां उसके साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया. फिलहाल हसनपुर पुलिस ने 12 मई की देर रात युवती की शिकायत पर सागर, समुंद्र और आकाश सहित 22 अन्य युवकों के खिलाफ अपहरण और सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया और अब इस मामले के मुख्य आरोपी सागर को गिरफ्तार कर लिया गया.