हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खेल महाकुंभ के लिए तैयारियों में जुटा पलवल खेल विभाग, 31 अक्टूबर से शुरू होगा महाकुंभ

पलवल में खिलाड़ियों को अपनी कला को निखारने का मौका मिलेगा.क्योंकि यहां खेलों के महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक जारी रहेगा. जिसमें 1500 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है.

khel maha kumbh will be held in palwal

By

Published : Oct 30, 2019, 6:05 PM IST

पलवल:खिलाड़ियों को अपनी कला को निखारने के लिए पलवल में खेलों का महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन 31 अक्टूबर से लेकर 2 नवंबर तक जारी रहेगा.

प्रतियोगिता में होंगे 14 खेल

खेल अधिकारी रामलोटन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 खेल ओपन वर्ग में आयोजित की जाएगी, जिसमें दौड़, कुश्ती, कबड्डी, तीरंदाजी, बॉलीबॉल, फुटबॉल आदि प्रतियोगिताऐं होगी. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिम्नास्टिक नहीं होगा.

खेल महाकुंभ के लिए तैयारियों में जुटा पलवल खेल विभाग, 31 अक्टूबर से शुरू होगा महाकुंभ

1500 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद

प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए खिलाडियों को खेल विभाग के कार्यालय से रजिस्ट्रेशन फार्म लेकर भरना होगा और इसके लिए खेल के इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन भी करना शुरू कर दिया है. खेल विभाग ने इस प्रतियोगिता में 1500 खिलाड़ियों के भाग लेने की उम्मीद जताई है. रामलोटन ने बताया कि खेल महाकुंभ का उद्देश्य यह है कि जिले के युवाओं को खेलों से जोडऩा है.

'छुपी प्रतिभा को निखारना उद्देश्य'

उन्होंने कहा कि युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा को निखाकर उन्हें प्रदेश स्तर पर उभारना है. हरियाणा प्रदेश के युवा राष्ट्रीय व अंतराष्ट्ररीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर देश की झोली में गोल्ड मेडल डालने का काम करते है. उम्मीद है कि इसमें से उभरने वाले खिलाड़ी आने वाले दिनों में देश का नाम रोशन करेंगे.

इस बात में कोई दोहराये नहीं कि हरियाणा गोल्ड मेडल लाने में हमेशा अव्वल रहा है चाहे ओलपिंक हो या कॉमनवेल्थ गेम हर जगह हरियाणा के खिलाड़ियों ने भारत का नाम रोशन किया है. अभी हाल ही में हरियाणा के रोहतक जिले के प्रवीण कुमार ने चीन में वुशु गेम में गोल्ड जीता है.

ये भी जाने- पलवल में बीजेपी ने पहली बार खिलाया कमल, दीपक मंगला ने जनता का किया धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details