पलवल: जिले में रविवार को लांस नायक कारगिल शहीद समुंद्र सिंह हुड्डा का जन्म दिवस मनाया गया. शहीद यादगार समीति के सदस्यों ने शहीद की मूर्ती पर फूल माला अर्पित कर जन्म दिवस मनाया. इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रजेश शर्मा ने शहीदों के उपर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीद एक जाति, धर्म और मजहब का नहीं होता. वह पूरे देश का होता है. इसलिए हमें शहीदों की कुर्बानी को नहीं भूलना चाहिए.
कारगिल शहीद समुंद्र सिंह हुड्डा के जन्मदिवस पर समिति के संचालक व प्रवक्ता विष्णु गौड़ ने बताया कि देश के लिए बलिदान देने वालों का नाम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित किया जाता है. कारगिल शहीद लांस नायक समुंद्र सिंह हुड्डा रोहतक जिले के गांव सांघी में 1 अगस्त 1969 को पैदा हुए थे. उन्होंने 30 वर्ष की अल्पायु में कारगिल के युद्ध में अदम्य साहस और देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दे दिया. भारत सरकार ने उन्हें मरणोपरांत वीरता के लिए सेना मेडल से पुरस्कृत किया था. उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे है. प्रत्येक भारतवासी शहीदों का आजीवन ऋणी रहेगा.