पलवल: बीजेपी उम्मीदवारों का विरोध लगातार जारी है. जाट धर्मशाला में लोगों ने फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर का विरोध किया. उन्होंने कृष्णपाल गुर्जर पर अनदेखी का आरोप लगाया.
पलवल में कृष्णपाल गुर्जर का विरोध, अनदेखी का लगाया आरोप - हरियाणा समाचार
लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को हराने के लिए कुछ लोगों ने पंचायत की. इस पंचायत में लोगों ने कहा कि जिसने हमारा साथ नहीं दिया हम उसका साथ नहीं देंगे.
कृष्णपाल गुर्जर को हराने लिए लोगों ने की पंचायत
तीन मई को कई गावों के लोगों की तरफ से महापंचायत बुलाई गई है. जिसमें कृष्णपाल गुर्जर का विरोध और दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने पर रणनीति बनाई जाएगी.