हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में ITI छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी फरार - पलवल बढ़ा गांव आईटीआई छात्र हत्या

वॉलीबॉल खेलकर घर लौट रहे नरेंद्र (iti student murder palwal) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक नरेंद्र आईटीआई का छात्र था. पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

iti student murder palwal
ITI छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या

By

Published : Jul 25, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 2:26 PM IST

पलवल:हरियाणा के पलवल जिले के बढ़ा गांव के रहने वाले आईटीआई के छात्र (iti student murder palwal) की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. सदर थाना पुलिस ने मृतक छात्र के पिता की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

मामले की जांच कर रहे एसआई ब्रहमपाल ने बताया कि बढ़ा गांव निवासी मेहरचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनका 17 साल का बेटा नरेंद्र पलवल से आईटीआई कर रहा था. 24 जुलाई की शाम 7 बजे नरेंद्र वॉलीबॉल खेलकर घर लौट रहा था. रास्ते में गांव निवासी अक्षय ने नरेंद्र को अपने पास बुलाया.

ये भी पढ़िए:बकरीद विवाद: मामला दर्ज होने के बाद युवक ने की आत्महत्या, जानें क्या है पूरा मामला

मेहरचंद के मुताबिक नरेंद्र जब अक्षय के पास पहुंचा तो सोनू और मोनू ने उसे पकड़ लिया और अक्षय ने नरेंद्र पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. नरेंद्र की चीख-पुकार सुनकर भीड़ एकत्रित होने लगी. भीड़ को देख अक्षय के पिता जगबीर ने उसे बाइक पर बैठाया और मौके से भगा दिया.

ये भी पढ़िए:गुरुग्राम की इस नामी कंपनी में कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

घायल हालत में नरेंद्र को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर 4 नामजद आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सौंप दिया है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Jul 25, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details