पलवलःरोडवेज कर्मचारियों के विरोध और प्रदर्शन के बीच किलोमीटर स्कीम के तहत पलवल के विधायक दीपक मंगला ने पांच बसों का विधिवत शुभारंभ किया. हालांकि इस दौरान रोडवेजकर्मियों ने सरकार की इस स्कीम का जमकर विरोध किया और सरकार विरोधी नारे लगाए. यही नहीं डिपो में कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए और कहा कि सरकार जब तक इन बसों को बंद नहीं करती तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी. वहीं कर्मचारियों की इस हड़ताल के कारण सवारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.
विधायक ने पांच बसों का किया शुभारंभ
सरकार द्वारा सवारियों की सुविधा के लिए पलवल रोडवेज बस डिपो से किलोमीटर स्कीम के तहत पांच बसें चलाई गई. इस स्कीम से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर दिया और हड़ताल पर बैठ कर सरकार विरोधी नारे लगाए. लेकिन विरोध के बावजूद बसें डिपो से सवारियां भरने के लिए निकल गईं. पलवल से बीजेपी विधायक दीपक मंगला ने बताया कि इन बसों को सरकार ने सवारियों की सहूलियत के लिए चलाया है. ये बसें उन रूटों पर चलेगी जिन रूटों पर सवारियां ज्यादा हैं और रोडवेज की बसें कम हैं.
कर्मचारी यूनियनों ने किया विरोध
रोडवेड कर्मचारी सरकार की किलो मीटर स्कीम का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर विधायक दीपक मंगला ने कहा कि अगर उनकी मांगे जायज है तो इसपर विचार किया जाएगा. वहीं इस बारे में हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के सदस्य विरेंद्र सिंह ने बताया कि ये निजीकरण का फैसला सरकार ने लिया है, वो गलत है. इससे रोडवेज को घाटा होगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारी यूनियन इसका विरोध करती है और आज पूरे डिपो से एक भी बस सवारियों के लिए नहीं चली. उनकी मांग है कि इन बसों को बंद कर दिया जाए.