हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 12 देसी पिस्तौल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद - पलवल क्राइम ब्रांच

अवैध हथियार सप्लाई करने वाले एक आरोपी को पलवल क्राइम ब्रांच (Palwal Crime Branch) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजस्थान से हथियार लाकर मेवात और पलवल में सप्लाई करने वाला था. पता चला है कि हरियाणा पंचायत चुनाव में विघ्न डालने के मकसद से यह हथियार पलवल के अलग-अलग गांव में सप्लाई होने वाले थे.

Illegal Arms Smuggler Arrested In Palwal
पलवल में अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 12 देसी पिस्तौल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

By

Published : Nov 25, 2022, 7:16 AM IST

Updated : Nov 25, 2022, 11:51 AM IST

पलवल : वीरवार को क्राइम ब्रांच ने पलवल में अवैध हथियार बरामद (Illegal Arms Found In Palwal) किए हैं. पुलिस ने इन हथियारों को सप्लाई करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पंकज उर्फ कलुवा है. वह राजस्थान के अलवर का रहने वाला है. आरोपी के पास से 11 अवैध देसी कट्टे, एक बंदूक और 315 बोर का कारतूस बरामद किया गया है.

होडल क्राइम ब्रांच के प्रभारी जंगशेर सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि आरोपी हथियार लेकर यूपी से होते हुए होडल से निकलेगा. इसके बाद पलवल, पुन्हाना और मेवात में जाकर हथियारों की सप्लाई करेगा. पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई और आरोपी को हथियारों के साथ पकड़ लिया (Illegal Arms Smuggler Arrested In Palwal) गया. आरोपी ने पूछताछ में अपने तीन साथियों के नाम का भी खुलासा किया है. अब पुलिस उन आरोपियों की तलाश कर रही है.

पलवल में अवैध हथियारों का तस्कर गिरफ्तार, 12 देसी पिस्तौल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

जंगशेर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पंचायत चुनाव (Haryana Panchayat Elections) के मद्देनजर यह हथियार अलग-अलग जगह पर सप्लाई होने वाले थे. आरोपी राजस्थान से हथियार लाकर मेवात और पलवल में सप्लाई करने वाला था. पंचायत चुनाव में विघ्न डालने के मकसद से यह हथियार पलवल के अलग-अलग गांव में सप्लाई होने वाले (Illegal Arms Supply In Palwal) थे.

ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र में अवैध हथियार समेत दो गिरफ्तार, पहले भी कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

अधिकारी ने बताया कि पलवल क्राइम ब्रांच ने समय रहते हथियार सहित इस गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया. जबकि आरोपी के ग्रुप के तीन सदस्य अभी भी फरार हैं. पुलिस इन तीनों आरोपियों की तलाश में जुट गई है. यह ग्रुप पिछले काफी लंबे समय से राजस्थान से अवैध हथियार लाकर मेवात में सप्लाई का काम करता रहा है.

जंगशेर सिंह ने कहा पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह नूंह इलाके में स्थानीय बदमाशों को आपूर्ति के लिए राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ से अवैध हथियार लाया था. फिलहाल पुलिस इन हथियारों के खरीदारों का भी पता लगाने के लिए आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Nov 25, 2022, 11:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details