हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में स्वास्थ्य विभाग ही उड़ा रहा कोरोना नियमों की धज्जियां, देखिए - पलवल सरकारी अस्पताल मास्क नियम उल्लंघन

पलवल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां सरकारी अस्पताल में ना कोई मास्क लगा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है.

corona guidelines violation palwal
corona guidelines violation palwal

By

Published : Apr 7, 2021, 3:41 PM IST

पलवल:कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भले ही स्वास्थ्य विभाग आम लोगों को तमाम तरह की सावधानी बरतने की हिदायतें दे रहा हो, लेकिन खुद पलवल स्वास्थ्य विभाग में कोरोना की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

स्वास्थ्य विभाग के जिन कंधों पर कोरोना वायरस से निपटने की अहम जिम्मेदारी है खुद उसी स्वास्थ्य विभाग के घर यानी अस्पताल में कोविड-19 के नियमों की धज्जियां सरेआम उड़ाई जा रही हैं.

आलम ये है कि अस्पताल के पंजीकरण खिड़की से लेकर डॉक्टरों के कमरों के बाहर जमकर भीड़ लगी हुई है. सोशल डिस्टेंसिंग की कोई पालना नहीं कर रहा.

पलवल में स्वास्थ्य विभाग ही उड़ा रहा कोरोना नियमों की धज्जियां, देखिए

ये भी पढ़ें-मंगलवार को हरियाणा में मिले 2099 नए कोरोना केस, 198 मरीजों की हालत गंभीर

ऐसा नहीं है कि इन नियमों की धज्जियां केवल आम जनता ही उड़ा रही है बल्कि अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारी भी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा उड़ा रहे हैं. यहां कर्मचारी बिना मास्क के काम कर रहे हैं.

ये तब हो रहा है जब हरियाणा में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जिस तरह से खुद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वायरस को हल्के में लिया जा रहा है तो आम जनता से इन नियमों की पालना की क्या उम्मीद लगाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें-अगर आप भी लगाते हैं अपनी बाइक में पटाखे, तो झज्जर पुलिस की इस कार्रवाई से सीख लीजिए सबक

ABOUT THE AUTHOR

...view details