हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गर्मी से पहले सेहत को लेकर सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग, दुकानों में छापेमारी कर पकड़ी एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक्स

पलवल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंडी स्थित थोक विक्रेता की दुकान पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने एक दुकान से एक्सपायरी डेट की तीन पेटी कोल्ड ड्रिंक्स बरामद की.

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी

By

Published : Feb 17, 2019, 11:46 AM IST

Updated : Feb 17, 2019, 12:31 PM IST

पलवल: गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले लोगों के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग सर्तक हो गया है. स्वास्थ्य विभाग ने पेय पदार्थों की जांच शुरू कर दी है जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न किया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी

शिकायत मिली थी कि जिन पेय पदार्थों को लोग प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में प्रयोग करते हैं ऐसे पेय पदार्थ मंडी स्थित थोक विक्रेता अपनी दुकानों पर बेच रहे हैं जिनकी एक्सपायर डेट समाप्त हो चुकी है.
शिकायत के आधार पर टीम गठित कर मंडी स्थित एक दुकान पर छापेमारी की गई जहां तीन पेटी पेप्सी एक्सपायर डेट की बरामद हुई. टीम ने तीनों पेटियों में रखी कोल्ड ड्रिंक्स के सैंपल भरे और उन्हें जांच के लिए भेज दिया.
डॉक्टर संजय, आरएमओ सिविल अस्पताल


टीम इंचार्ज डॉक्टर ने बताया कि सैंपलों की रिपोर्ट के आधार पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस प्रकार की छापेमारी लगातार जारी रहेगी जिससे कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ न किया जा सके.

Last Updated : Feb 17, 2019, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details