पलवल:कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने खरीफ फसलों की बिजाई के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान की घोषणा की है. किसान पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
कृषि अभियंता कार्यालय पलवल के सहायक प्रोजेक्ट अधिकारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि कृषि विभाग हरियाणा ने साल 2020-2021 के दौरान बिजाई कृषि यंत्रों अनुदान की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हुई मजदूरों की कमी को देखते हुए कृषि विभाग ने यह निर्णय लिया है.
उन्होंने बताया कि खरीफ फसलों की बिजाई के लिए धान की सीधी बिजाई मशीन (डी.एस.आर), न्युमेटिक प्लांटर, मल्टी क्रॉप मेज प्लांटर, पेडी ट्रांसप्लांटर 4 से 8 कतार वाली मशीनों पर अनुदान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह अनुदान किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन स्कीम के तहत दिया जाएगा.