पलवल: हरियाणा के पलवल जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली से महज 70 किलोमीटर दूर स्थित पलवल में एक युवती ने 25 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती के बयान के आधार 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पलवल में युवती के साथ गैंगरेप, 25 लोगों पर आरोप - पलवल 25 लोग युवती गैंगरेप
08:38 May 14
पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि फेसबुक पर बने दोस्त ने उसे मिलने के लिए होडल बुलाया था. जहां से उसका अपहरण कर उसे रामगढ़ के जंगल ले जाया गया और वहां करीब 25 लोगों ने उसके साथ रातभर दुष्कर्म किया. युवती ने बताया कि सुबह होने पर एक कबाड़ी के पास युवती को छोड़ा गया, जहां फिर से गैंगरेप किया गया.
ये भी पढ़िए:टिकरी बॉर्डर दुष्कर्म मामला: पुलिस को पीड़ित का मोबाइल मिला, आरोपी महिलाओं ने किया बड़ा खुलासा
युवती की हालत बिगड़ने पर बेहोशी की हालत में उसे बदरपुर बॉर्डर छोड़कर आरोपी फरार हो गए. इस मामले में पुलिस 25 लोगों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है. घटना 3 मई की है, लेकिन युवती ने अब पुलिस को इसकी शिकायत दी है.