हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में युवती के साथ गैंगरेप, 25 लोगों पर आरोप - पलवल 25 लोग युवती गैंगरेप

25 people gangrape girl palwal forest
पलवल में युवती के साथ गैंगरेप, 25 लोगों पर आरोप

By

Published : May 14, 2021, 8:56 AM IST

Updated : May 14, 2021, 9:28 AM IST

08:38 May 14

पलवल: हरियाणा के पलवल जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. दिल्ली से महज 70 किलोमीटर दूर स्थित पलवल में एक युवती ने 25 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने युवती के बयान के आधार 25 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.  

पुलिस को दिए बयान में युवती ने बताया कि फेसबुक पर बने दोस्त ने उसे मिलने के लिए होडल बुलाया था. जहां से उसका अपहरण कर उसे रामगढ़ के जंगल ले जाया गया और वहां करीब 25 लोगों ने उसके साथ रातभर दुष्कर्म किया. युवती ने बताया कि सुबह होने पर एक कबाड़ी के पास युवती को छोड़ा गया, जहां फिर से गैंगरेप किया गया.  

ये भी पढ़िए:टिकरी बॉर्डर दुष्कर्म मामला: पुलिस को पीड़ित का मोबाइल मिला, आरोपी महिलाओं ने किया बड़ा खुलासा

युवती की हालत बिगड़ने पर बेहोशी की हालत में उसे बदरपुर बॉर्डर छोड़कर आरोपी फरार हो गए. इस मामले में पुलिस 25 लोगों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है. घटना 3 मई की है, लेकिन युवती ने अब पुलिस को इसकी शिकायत दी है.

Last Updated : May 14, 2021, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details