पलवल: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार की तरह गुरुवार को भी पलवल में कोविड-19 के नए केस सामने आए. गुरुवार को पलवल में कोरोना के 5 नए मामले सामने आ चुके हैं. नए मामले आने के बाद पलवल में कोरोना के कुल मामले 300 के करीब पहुंच गए हैं.
बता दें कि पलवल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. अच्छी बात ये है कि पलवल में रिकवरी रेट भी सही है. जिसमें 190 मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. जिले में सिर्फ 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अभी जिले में 91 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पलवल में अब कोरोना के मामले तेजी से आ रहे हैं. बुधवार को भी जिले में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए थे, जिसमें से 12 मरीज ठीक हुई थे. कोरोना के मामले में पलवल हरियाणा में छठे नंबर पर है, जो जल्द ही अंबाला को पीछे छोड़ पांचवे स्थान पर आ जाएगा.
ये भी पढ़ें- गन्नौर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
वहीं हरियाणा में अनलॉक 1 के बाद कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. प्रदेश में 490 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4897 हो गया है. हरियाणा में सबसे ज्यादा मामले फरीदाबाद और गुरुग्राम से ही सामने आ रहे हैं. क्योंकि दिल्ली से आवाजाही बढ़ने के बाद मामलों में तेजी आ रही है.