हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में चल रहा किसानों का धरना 12वें दिन भी जारी

नेशनल हाइवे-19 पर चल रहा किसानों का धरना आज 12वें दिन में प्रवेश कर गया है. किसानों को भरपूर समर्थन मिल रहा है साथ ही लोग खाद्य सामग्री भेंट कर अपना समर्थन किसानों को दे रहे हैं.

farmers protest against new agriculture law
farmers protest against new agriculture law

By

Published : Feb 12, 2021, 4:16 PM IST

पलवल: एनएच-19 पर केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के समीप चल रहा किसानों का धरना निरतंर जारी है. किसान नए कृषि कानूनों को रद्द करवाने और एमएसपी कानून बनवाने की मांग पर अड़े हैं और मजबूती के साथ डटे हुए है. किसानों ने धरना स्थल पर नहाने व खाने-सोने से लेकर मनोरंजन तक की तमाम सुविधाओं के इंतजाम किए हुए है.

ये भी पढ़ें:पलवल: नेशनल हाइवे-19 पर चल रहे किसानों के धरने में शामिल हुए पूर्व विधायक उदयभान

गौरतलब है कि राष्ट्रीय किसान मोर्चे की तरफ से आगामी 18 फरवरी को रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया गया है. जिस संबंध में 52 पालों के अध्यक्ष-पंच, खापों के प्रधान और किसान संघर्ष समिति आपस में बैठक कर जो निर्णय लेंगे उसी के आधार पर आगे की रणनीति तैयार कर काम किया जाएगा.

किसान नेता ने कहा कि आगे धरनास्थल पर पुलवामा के शहीदों को श्रृदाजंलि भी दी जाएगी. कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा. इसी दौरान किसानों के मशीहा सर छोटूराम का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि छोटूराम से प्रेरणा लेकर किसान इस आंदोलन को और आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे.

ये भी पढ़ें:पलवल में NH-19 पर चल रहा किसानों का धरना दसवें दिन भी जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details