हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: KGP के मुआवजे पर ब्याज न मिलने से नाराज किसान अर्धनग्न होकर पहुंचे लघु सचिवालय - फरीदाबाद के किसान

पलवल में किसानों ने मुआवजा राशि पर ब्याज की मांग को लेकर लघु सचिवालय पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. क्योंकि कोर्ट के फैसले के बाद भी किसानों को ब्याज नहीं मिला है.

अर्धनग्न होकर लघु सचिवालय पहुंचे किसान

By

Published : Jul 29, 2019, 7:25 PM IST

पलवल: केजीपी एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहण की गई जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर पलवल और फरीदाबाद के किसानों ने अर्धनग्न होकर लघु सचिवालय पर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

अर्धनग्न होकर लघु सचिवालय पहुंचे किसान

किसानों को नहीं मिला मुआवजा राशि पर ब्याज

केजीपी किसान संघर्ष समिति का आरोप है कि पलवल और फरीदाबाद के 29 गांवों के किसानों की एक हजार एकड़ जमीन केजीपी एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए अधिग्रहण की गई थी जिसके लिए सरकार ने मुआवजे की राशि तो प्रदान कर दी लेकिन राशि पर जो ब्याज लगा था वो सरकार ने नहीं दिया.

दर-दर भटक रहे किसान

किसानों की लगभग 12 सौ करोड़ रूपए की राशि NHAI पर बकाया है. इस संर्दभ में NHAI के अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई बार बैठक हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी किसानों के हक में फैसला दे दिया है, इसके बावजूद भी किसानों को राशि प्रदान नहीं की जा रही है और किसानों को अपनी जमीन का पैसा लेने के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details