हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिजली कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास, AHPC के बैनर तले की नारेबाजी - hindi news

AHPC वर्कर यूनियन के बैनर तले होडल के लघु सचिवालय में  बिजली कर्मचारियों ने सरकार व अपने ही उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शकारियों ने कहा कि बिजली निगम और अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश गुप्ता ने रोडवेज के समर्थन में भी हड़ताल की थी.

AHPC के बैनर तले बिजली कर्मियों ने की नारेबाजी

By

Published : Feb 27, 2019, 5:17 PM IST

पलवल: AHPC वर्कर यूनियन के बैनर तले होडल के लघु सचिवालय मेंबिजली कर्मचारियों ने सरकार व अपने ही उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शकारियों ने कहा कि बिजली निगम और अतिरिक्त मुख्य सचिव राकेश गुप्ता ने रोडवेज के समर्थन में भी हड़ताल की थी.

AHPC के बैनर तले बिजली कर्मियों ने की नारेबाजी


इस हड़ताल में बिजली विभाग के कर्मचारी गए थे, उनको वो सुविधाएं सरकार की तरफ से दिए जाने का एलान किया जा चुका है, लेकिन उच्च अधिकारियों ने अपना तुगलकी फरमान जारी कर दी जानी वाली सहुलियतों को विड्रा कर दिया है.

कर्मचारियों ने कहा कि सविंधान के मुताबिक धाराओं में यह है कि कोई भी कर्मचारी अपना नोटिस देने के बाद अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर सकता है. साथ ही नारेबाजी कर रहे लोगों ने सरकार पर भी अपनी मांगों को लेकर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे नहीं मांगी गई, तो 7 मार्च को पंचकूला में मुख्यालय पर धरना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details