पलवल: कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन की वजह से किसानों पर भी मार पड़ रही है. किसानों की फसल खेतों में तैयार खड़ी है, लेकिन मजदूर नहीं मिलने की वजह से किसानों की फसल खराब होने की कगार पर है.
अगर बात करें पलवल की तो जिले के किसानों का हाल भी बेहाल है. लॉकडाउन की वजह से पलवल में धारा 144 लगाई गई है. इसकी वजह से किसानों को भारी परेशानी हो रही है. किसान की गेहूं और जौ की फसल पककर खेतों में खड़ी हुई है, लेकिन किसानों को फसल की कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं.
बर्बाद होने की कगार पर किसानों की फसल किसानों ने कहा कि देश में कोरोना को लेकर लॉकडाउन चल रहा है. पलवल में भी धारा 144 लगी हुई है. जिसकी वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द कुछ नहीं किया तो उनकी फसलों की कटाई नहीं हो पाएगी.
ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने
किसानों ने कहा कि पहले बारिश और ओलावृष्टि की वजह से उनकी फसलों को काफी नुकसान हो चुका है. अब बची हुई फसल अगर वक्त रहते नहीं काटी गई तो उन्हें एक बार फिर भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.