चप्पल का निशान बदल सकती है जेजेपी, नए पार्टी सिंबल के लिए अप्लाई करेंगे दुष्यंत? - elction
विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक्शन मोड में आ गए हैं. हथीन में रोजा इफ्तार के लिए लोगों के बीच पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब पार्टी इसपर भी मंथन करेगी की चप्पल के चुनाव के लिए रिअप्लाई करें या फिर नए सिंबल पर विचार करें.
दुष्यंत चौटाल और पार्टी सिंबल
पलवल: रोजा इफ्तार के दौरान हथीन पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी को लोगों ने पूरा सर्मथन दिया है. पार्टी सिम्बल पर दुष्यंत ने कहा कि हम चप्पल के निशान को बदलने के लिए फिर से चुनाव आयोग में अप्लाई करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी इस बात को लेकर मंथन करेंगे. जिसके बाद फैसला किया जाएगा कि पार्टी के निशान के लिए रिअप्लाई करना है या फिर नए सिंबल पर विचार करना है.