हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का समापन, जीवन जीने का संदेश देती है श्रीमद्भगवत गीता - गीता महोत्सव

पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव के समापन पर पहुंचे विधायक जगदीश नायर ने गीता स्टॉल संचालकों से मुलाकात कर छात्राओं व लोकगीत गायकों की प्रस्तुति देखी.

district level geeta festival
पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का समापन

By

Published : Dec 9, 2019, 8:05 AM IST

पलवल: जिले के सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की तरफ से महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र में 3 दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का रविवार को समापन हो गया. महोत्सव के तीसरे दिन समापन सत्र का होडल के विधायक जगदीश नायर ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया.

विधायक नायर ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. जिसमें सूचना व जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के लोक कलाकारों ने लोक गीतों के साथ सरकार की योजनाओं का प्रदर्शन किया. वहीं लोक कलाकारों ने बृज के लोकगीत गईया ना चराऊं,ओ यशोदा मईयां को गाकर लोगों का मन मोह लिया.

पलवल में जिला स्तरीय गीता महोत्सव का समापन

खेल को दें बढ़ावा
विधायक जगदीश नायर ने जीओ गीता की स्टॉल पर श्रीमद्भागवद गीता व भगवान श्री कृष्ण से संबंधित साहित्य के बारे में जानकारी हांसिल की. उन्होंने खेल विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की जानकारी प्राप्त कर खेल से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए खेलों को बढ़ावा देने की नसीहत भी दी.

ये भी पढ़ें:गीता जयंती समापन समारोह में पहुंचे कृष्णपाल गुर्जर, बोले- गीता का ज्ञान हर व्यक्ति तक पहुंचाना है

जीवन जीना सिखाती है गीता
उन्होंने छात्र व लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गीता हमारी धार्मिक आस्था का केंद्र है. गीता हमारे देश का ऐसा धार्मिक ग्रंथ है, जिसे हमारा देश ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में पढ़ाया जाता है. उन्होंने कहा कि वर्षो पूर्व गीता में जो ज्ञान भगवान श्री कृष्ण द्वारा कुरुक्षेत्र के मैदान में अर्जुन को जो दिव्य ज्ञान दिया था. वह आज के आधुनिक युग में भी सार्थक सिद्ध होता है. साथ ही गीता में जीवन जीने का सही रास्ता दिखाया गया है. गीता जीवन जीने की कला को सिखाती है.

गीता से दूर होता है अंधकार
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठ का कहना है कि गीता का ज्ञान अमृत के समान है. जिसको प्राप्त करने से जीवन सफल हो जाता है. उन्होंने कहा कि गीता में भगवान श्री कृष्ण ने जो ज्ञान दिया है इसके अनुसरण करने से व्यक्ति के जीवन से अंधकार दूर हो जाता है.

ये भी पढ़ें:अवैध खनन करने वालों की अब खैर नहीं! माइनिंग विभाग ने शुरू की कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details