पलवल:जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तरफ से ठोस कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करने की जरूरत है.
कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाईजरी का पालन करें और अपनी शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए उचित आहार लें, ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे.
पलवल जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर ठोस कदम उठाने के लिए पलवल जिले को लॉकडाउन घोषित कर दिया है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में किसी भी आवश्यक दवा, खाने-पीने की वस्तु व अन्य उपयोगी सामग्री की कमी नहीं है.