हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पलवल जिला प्रशासन तैयार है- DC - section 144 in palwal

पलवल जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जिला उपायुक्त नरेश नरवाल का कहना है कि कोरोना से किसी को डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि इस बीमारी का मुकाबला करने की जरूरत है.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पलवल जिला प्रशासन तैयार है- DC
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पलवल जिला प्रशासन तैयार है- DC

By

Published : Mar 24, 2020, 5:42 PM IST

पलवल:जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा है कि जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला प्रशासन की तरफ से ठोस कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से किसी भी व्यक्ति को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करने की जरूरत है.

कोरोना के चक्र को तोड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई एडवाईजरी का पालन करें और अपनी शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के लिए उचित आहार लें, ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे.

कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पलवल जिला प्रशासन तैयार है- DC

पलवल जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर ठोस कदम उठाने के लिए पलवल जिले को लॉकडाउन घोषित कर दिया है. उपायुक्त ने बताया कि जिले में किसी भी आवश्यक दवा, खाने-पीने की वस्तु व अन्य उपयोगी सामग्री की कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें-पानीपत में दिखा 95% लॉकडाउन का असर- डीएसपी

जिला प्रशासन की ओर से लगातार आवश्यक वस्तुएं अधिनियम के तहत आने वाली चीजों के स्टॉक की निगरानी की जा रही है. कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से जारी किए गए लॉकडाउन के आदेशों की अनुपालना प्रभावी ढंग से करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details