हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: आढ़तियों का अनाज नहीं खरीद रहे वेयरहाउस अधिकारी, भ्रष्टाचार का लगाया आरोप - election

पलवल के होडल अनाज मंडी में गांव बडौली के आढ़तियों ने वेअर हाउस अधिकारियों पर अनाज न खरीदने के आरोप लगाये हैं. आढ़तियों का कहना है कि वेअर हाउस के अधिकारी उनके अनाज को खराब क्वालिटी का बता रहे हैं.

आनाज ना बिकने के कारण आढ़ती परेशान

By

Published : May 24, 2019, 10:22 PM IST

पलवल: होडल की अनाज मंडी में गांव बड़ौली के आढ़तियों के अनाज को वेअर हाउस के अधिकारी लेने के लिए तैयार नहीं है. जिसके चलते आढ़तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आरोप है कि अधिकारी आढ़तियों से अनाज में कोई ना कोई कमी बताकर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. जबकि उनके अनाज में कोई कमी नहीं है.

क्लिक कर देखें वीडियो

आढ़तियों ने वेअर हाउस के डीएम धर्मेंदर कुमार से अपनी पूरी बात बताई. आढ़तियों ने शिकायत देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी. इस बारे में वेअर हाउस के डीएम धर्मेंदर कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आरोप है कि स्टेट वेअर हाउस के इंचार्ज और होडल अनाज मंडी के इंचार्ज दीपक द्विवेदी उनसे अनाज में कोई ना कोई कमी बताकर 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करता है और पैसे मिलने पर ही आढ़तियों के अनाज को लेने की बात कहता है जबकि उनके अनाज में कोई कमी नहीं है.

आढ़तियों का आरोप है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से करने की बात कही तो स्टेट वेअर हाउस के इंचार्ज और होडल अनाज मंडी के इंचार्ज दीपक द्विवेदी ने आढ़तियों को धमकी तक दे डाली. जिसके बाद परेशान होकर करीब 50 आढ़तियों ने अपना दुखड़ा रोते हुए इसकी शिकायत वेअर हाउस के डीएम धर्मेंदर कुमार से की और जल्द उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details