पलवल: होडल की अनाज मंडी में गांव बड़ौली के आढ़तियों के अनाज को वेअर हाउस के अधिकारी लेने के लिए तैयार नहीं है. जिसके चलते आढ़तियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आरोप है कि अधिकारी आढ़तियों से अनाज में कोई ना कोई कमी बताकर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे हैं. जबकि उनके अनाज में कोई कमी नहीं है.
आढ़तियों ने वेअर हाउस के डीएम धर्मेंदर कुमार से अपनी पूरी बात बताई. आढ़तियों ने शिकायत देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी. इस बारे में वेअर हाउस के डीएम धर्मेंदर कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.