हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उपायुक्त नरेश नरवाल ने किया पलवल की मंडियों का औचक निरीक्षण

पलवल डीसी ने जिले की तमाम मंडियों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मंडी में पाई जाने वाली खामियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

deputy commissioner naresh narwal did surprise inspection of grain market of palwal
उपायुक्त नरेश नरवाल ने किया पलवल की मंडियों का औचक निरीक्षण

By

Published : Oct 14, 2020, 2:16 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 2:30 PM IST

पलवल:हरियाणा की अनाज मंडियों में फसल खरीद को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी मुस्तैदी दिखा रहा है. प्रशासन की ओर से लगतार मंडियों के दौरे किए जा रहे हैं ताकि किसानों को मंडी में किसी प्रकार की परेशानी ना हो. इसी के चलते पलवल उपायुक्त ने होडल, हसनपुर , खामी और हथीन की अनाज मंडियों का दौरा किया और मंडी में हो रही बाजरा, कपास, धान आदि फसलों का जायजा लिया.

यहां मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त नरेश नरवाल ने कहा कि पलवल जिले की होडल, हसनपुर, खामी और हथीन की अनाज मंडियों में धान, कपास, बाजरा की खरीद सुचारु रुप से की जा रही है. किसानों को फसलों का समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. जिले में किसानों को धान की फसल की बजाय कपास, बाजरा और मक्का सहित अन्य दलहन की फसलों की बिजाई करने के लिए प्रेरित किया गया है. साथ ही प्रशासन की ओर से मंडियों में किसानों के लिए खाने पीने का इंतजाम भी किया गया है.

जिले के किसानों ने फसल चक्र को अपनाते हुए अबकी बार कपास का उत्पादन ज्यादा बोई है. किसानों को सभी मंडियों में कपास का अच्छा भाव मिल रहा है. उपायुक्त ने कहा कि जिले में किसानों को कपास की खेती की ओर अग्रसर करने के लिए सीसीआई द्वारा प्रशिक्षण शिविर भी लगाए जाएंगे.

उपायुक्त नरेश नरवाल ने किया पलवल की मंडियों का औचक निरीक्षण

उपायुक्त ने कहा कि मंडियों में बाजरा की खरीद भी की जा रही है. बाजरा की फसल को लेकर भी किसान खुश नजर आ रहे हैं. किसानों को बाजरे का समर्थन मूल्य मिल रहा है. जिन किसानों ने 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है. उन किसानों की फसल की सरकारी खरीद हो रही है.

ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव के लिए 15 अक्टूबर को इनेलो का उम्मीदवार करेगा नामांकन- अभय चौटाला

इसके अलावा अन्य किसानों के लिए भी 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' पोर्टल दोबारा से खुलवा दिया गया है. किसान मार्केट कमेटी के कार्यालय में आकर अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं. फसल का पंजीकरण होने के बाद किसानों को कूपन प्रदान कर दिए जाएंगे. जिले के सभी किसानों का बाजरा खरीदा जाएगा. उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की खरीद एजेंसियों द्वारा की जा रही है. खरीद एजेंसियों को हिदायत दी गई है कि मंडियों में धान की खरीद शुरू करें और उठान भी समय से करें.

Last Updated : Oct 14, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details