हरियाणा

haryana

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

By

Published : May 7, 2022, 12:44 PM IST

झगडे के मामले में एक व्यक्ति को पकड़न गई गदपुरी पुलिस थाना (Gadpuri Police Station palwal) टीम पर आरोपी पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. जब पुलिस आरोपी पक्ष के व्यक्ति को थाने आने का संदेश देने पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस पर कुल्हाड़ी और कैंची से जानलेवा हमला कर (Attack on the police team in palwal) दिया. हमले के दौरान दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिसकर्मी पर हमले की सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि जब पुलिस कर्मियों ने मौके पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, तो वह दीवार कूदकर भागने का प्रयास करने लगा और इस दौरान वह गिरकर चोटिल हो गया.

Attack on the police team in palwal
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

पलवल:झगडे के मामले में एक व्यक्ति को पकड़न गई गदपुरी पुलिस थाना (Gadpuri Police Station palwal) टीम पर आरोपी पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया. जब पुलिस आरोपी पक्ष के व्यक्ति को थाने आने का संदेश देने पहुंची, तो आरोपी ने पुलिस पर कुल्हाड़ी और कैंची से जानलेवा हमला कर (Attack on the police team in palwal) दिया. हमले के दौरान दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिसकर्मी पर हमले की सूचना मिलते ही अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि जब पुलिस कर्मियों ने मौके पर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया, तो वह दीवार कूदकर भागने का प्रयास करने लगा और इस दौरान वह गिरकर चोटिल हो गया.

फिलहाल पुलिस ने घायल पुलिसकर्मी और हमलावर को उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल (Civil Hospital Palwal) में भर्ती करवा दिया है. जहां उनका उपचार चल रहा है और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमला करने के सबंध के केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हमलावर के परिजनों का कहना है कि वह गिरकर चोटिल नहीं हुआ है. बल्कि पुलिस ने उसकी पिटाई की है, जिस कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं. गदपुरी थाना प्रभारी धर्मचंद ने बताया कि बघौला गांव में दिनेश और कृष्ण का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसके संबंध में कृष्ण ने एक शिकायत गदपुरी थाना की बघौला पुलिस चौकी में दे थी.

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर जानलेवा हमला.

उन्होंने कहा कि शिकायत के संबंध में बघौला पुलिस चौकी की टीम जैसे ही आरोपी के घर पहुंची, तो आरोपी दिनेश ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया. वहीं, चिकित्सकों के अनुसार दोनों पुलिस कर्मी की हालत खतरे से बाहर है. पीड़ित कृष्ण और आरोपी दिनेश दोनों चचेरे भाई हैं और जमीन को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा है. वहीं, हमलावर के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से परेशान है और उसका इलाज भी चल रहा है. उन्होंने आरोप लागाय कि जब पुलिस उसे पकड़ने आई, तो उसे जमकर पीटा गया. जिस कारण उसे गंभीर चोटें आई हैं. परिजनों का कहना है कि पुलिस सरासर झूठ बोल रही है.

ये भी पढ़ें:रोहतकः बम की अफवाह के बाद रोकी गई ट्रेन, यात्री हुए परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details