हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में बूस्टर डोज लगाने की हुई शुरुआत, हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा तीसरा टीका - haryana news in hindi

पलवल में बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू (corona vaccine booster dose in Palwal) हो गया है. जिसके चलते जिले में हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई.

corona vaccine booster dose in Palwal
पलवल में बूस्टर डोज का शुभारंभ, हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज

By

Published : Jan 10, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 4:24 PM IST

पलवल: हरियाणा में कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है. जिसके चलते सरकार और प्रशासन ने प्रदेश में सख्तियां बढ़ा दी है. साथ ही कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. इसी के साथ प्रदेश में लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का अभियान (corona vaccine booster dose in haryana) भी चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत पलवल में बूस्टर डोज लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया है. जिसमें हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाया गया.

जिले के उप सिविल सर्जन डॉ अजय माम ने बूस्टर डोज लगवाने के बाद बताया कि सरकार ने बूस्टर डोज लगाने का निर्णय (corona vaccine booster dose in Palwal) लिया है. देखने में आया है कि कोविड़ 19 का पहला व दूसरा टीका लेने के कुछ समय बाद एंटी बॉडी कमजोर होने लगती है. कोविड की तीसरी लहर को देखते हुए लोगों की इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज लगवाने से शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है. इसलिए हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील की.

वहीं टीकाकरण अधिकारी डॉ. योगेश मलिक ने बताया कि सरकार ने यह तय किया है कि हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाए. योगेश मलिक ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार पलवल जिले के नागरिक अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बूस्टर डोज लगाई जा रही है. साथ ही उन्होंने लोगों कोविड की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बूस्टर डोज लगवाने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें-Booster dose in Rewari: करीब 14 हजार लोगों को लगाई जाएगी तीसरी डोज, पहले दिन बनाए गए 41 केंद्र

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 10, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details