पलवल : हरियाणा के पलवल में मंगलवार को सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल (Cooperation Minister Banwari Lal in Palwal) ) ने पलवल शुगर मिल के 38 वें गन्ना पेराई सत्र 2021-22 का शुभारंभ करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डीएपी खाद की किल्लत (DAP Fertilizer Crisis) को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बार कोरोना की वजह से खाद बनाने में थोड़ी देरी हुई है जल्दी खाद के रेक भेजे जा रहे हैं.
मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस साल मिल क्षेत्र में कुल 20330 एकड़ गन्ना है. मील क्षेत्र में किसानों द्वारा 48 लाख क्विंटल गन्ने की बॉन्डिंग कराई गई है. मील को लगभग 42 लाख क्विंटल गन्ना मिलने की संभावना है. उन्होंने कहा कि सबसे पहले अगेती किस्म की पेड़ी गन्ना लिया जाएगा. जिसके बाद मध्यम पेड़ी पछेती पेड़ी का गन्ना लिया जाएगा. उन्होंने सभी गन्ना किसानों से अपील की है कि वे अपनी लेबर का इंतजाम कर ले. उन्होंने कहा कि इस सीजन के दौरान पूरे देश में हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने का ज्यादा भाव है.