पलवल: दूधौला स्थित एचपीएल कंपनी से मंगलवार के दिन एक हेल्पर की रहस्यमयी मौत की बात सामने आयी. मृतक की पहचान भगत सिंह के रुप में हुई है, जिसकी आयु 55 साल बतायी जा रही है. मृतक कंपनी के दिए गए किराए के कमरे में ही रहता था. जानकारी के अनुसार भगतसिंह रोज की तरह सोमवार शाम को कंपनी गया था.
एचपीएल कंपनी के हेल्पर की रहस्यमयी मौत, पुलिस ने शुरू की तफतीश - एचपीएल कंपनी
पलवल स्थित दूधौला गांव की एचपीएल कंपनी में एक हेल्पर की रहस्यमयी मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार हेल्पर की मौत मंगलवार सुबह हुई. उसके बाद साथी कर्मचारियों ने हेल्पर के परिजनों की इसकी सूचना दी.
मंगलवार की सुबह साथी कर्मचारियों ने उसे मृत देखकर उसके परिजनों को इस बात की खबर दी. कर्मचारियों ने बताया की मृतक के शरीर पर काफी चोट के निशान थे और मुंह में मिट्टी भरी थी. जिससे लगता है कि ये एक हत्या का मामला है. आपको बता दें पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्रथम कार्रवाई में धारा 174 के तहत परिजनों की शिकायत को दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा.