हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CIA पलवल ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार - Palwal Crime Investigation Branch Police

पलवल अपराध जांच शाखा पुलिस (Palwal Crime Investigation Branch Police) ने अवैध हथियार सहित 10 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड भी प्राप्त किया जाएगा.

CIA police arrested prize accused
पलवल पुलिस ने ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2022, 7:04 PM IST

CIA पलवल ने 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

पलवल: हरियाणा के पलवल में अपराध जांच शाखा पुलिस ने अवैध हथियार सहित 10 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने (CIA police arrested prize accused in Palwal) में सफलता हासिल की है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा कोर्ट से आरोपी का रिमांड भी प्राप्त किया जाएगा. जहां आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी.

अपराध जांच शाखा प्रभारी विश्व गौरव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल के दिशा निर्देश अनुसार अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस (CIA police arrested prize accused in Palwal) द्वारा एक अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत उनकी टीम रात्रि गस्त पर थी. तभी उन्हें मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि पलवल सोहना मोड़ पर अवैध हथियार के साथ एक युवक खड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने की फिराक में ये आरोपी वहां पर था.

ये भी पढ़ें: एम्बुलेंस की आड़ में नशा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 80 किलो चूरापोस्त बरामद

सूचना के आधार पर टीम गठित करके मौके पर दबिश देकर उक्त आरोपी को काबू किया गया. आरोपी की पहचान गांव औरंगाबाद निवासी सुंदर के रूप में हुई है. आरोपी ने 26 मई को गांव औरंगाबाद में अपने साथी ललित के साथ मिलकर सुमित नाम के युवक की हत्या की थी. हत्या के बाद से ही यह फरार चल रहे थे. जिस मामले में आरोपी सुंदर पर पलवल पुलिस की तरफ से 10 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. ताकि उसके फरार चल रहे साथी के बारे में पता लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details