पलवल: जिले के परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड फ्लाईंग ने 10 विद्यार्थियों की यूएमसी बनाई. जिसके बाद भी परीक्षा केंद्रों पर नकल कराने की कोशिश बदस्तूर जारी है. जिले के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर शरारती तत्व विद्यार्थियों को नकल कराने की दीवार पर चढ़ गए. जिसे देखते ही पुलिस ने खदेड़ दिया.
बोर्ड परीक्षाओं में नकल कराने के लिए शरारती तत्वों की कोशिश जारी, प्रशासन मंसूबों पर इस तरह फेर रहा पानी - परीक्षा केंद्र
प्रदेश में चल रही हरियाणा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल धड़ल्ले से चालू है. जिले के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केंद्र की दीवार पर चार युवक देखे गए.
नकल करवाने दीवार पर चढ़े शरारती तत्व
परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से होने का दावा
इस पूरे मामले पर जब परीक्षा केंद्र के सुपरीडेंट सतवीर सिंह डागर का कहना है कि उनके केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. इतना ही नहीं नकल रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है और ऐसे शरारती तत्वों को देखने के बाद उन पर सख्त कार्रवाई भी की जा रही है.