यमुनानगर: सीआईए टू की टीम ने एक शातिर चेन स्नैचर (Chain Snatcher arrest in Yamunanagar) को गिरफ्तार किया है. चोर अधिकांश अकेली जाने वाली महिलाओं को निशाना बनाता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने 7 वारदातें कबूली हैं. जिसमें 4 चेन स्नैचिंग व 3 बाइक चोरी की वारदातें शामिल हैं. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
सीआईए टू के इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि चोरी की बाइक पर एक युवक इंडस्ट्रियल एरिया में वारदात की फिराक में घूम रहा है. सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने इंडस्ट्रियल एरिया में जाकर वहां बाइक सहित चोर को काबू किया. पुलिस की पूछताछ के दौरान चोर की पहचान जानकीनगर सहारनपुर रोड़ निवासी अजय के नाम से हुई. सीआईए टू के इंचार्ज महरूफ अली ने जानकारी दी कि आरोपी ने 9 दिसंबर 2021 में प्रोफेसर कॉलोनी में बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन की स्नैचिंग की थी.