पलवल:जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले की बात करें तो एक नाबालिग लड़की से रेप की घटना सामने आई है. आरोपियों ने घर में घुसकर सो रही लड़की से रेप किया. रेप की बात किसी को बताने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए.
पलवल महिला थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि 15 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 16 मई की रात को वह घर में सो रही थी. पीड़िता की मां और भाई ऊपर छत पर सोए हुए थे. उसी दौरान गांव के 2 लोग घर में घुस आए. बता दें कि आरोपियों ने पीड़िता की कनपटी पर बंदूक लगा दी और रेप किया.