हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में गन प्वाइंट पर 15 साल की लड़की से दुष्कर्म, दो आरोपियों पर केस दर्ज - Palwal rape accused absconding

पलवल में रात के समय घर में सो रही 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ गन प्वाइंट पर रेप का मामला सामने आया है. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

case-registered-against-2-people-in-palwal-for-raping-a-minor-girl
पलवल में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में 2 लोगों पर केस दर्ज

By

Published : May 18, 2021, 1:58 PM IST

पलवल:जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले की बात करें तो एक नाबालिग लड़की से रेप की घटना सामने आई है. आरोपियों ने घर में घुसकर सो रही लड़की से रेप किया. रेप की बात किसी को बताने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए.

पलवल में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में 2 लोगों पर केस दर्ज

पलवल महिला थाना प्रभारी रेखा ने बताया कि 15 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 16 मई की रात को वह घर में सो रही थी. पीड़िता की मां और भाई ऊपर छत पर सोए हुए थे. उसी दौरान गांव के 2 लोग घर में घुस आए. बता दें कि आरोपियों ने पीड़िता की कनपटी पर बंदूक लगा दी और रेप किया.

ये भी पढ़ें:पलवल में घर से अगवा कर 22 साल की युवती से किया रेप

बताया जा रहा है कि आरोपियों के जाने के बाद पीड़िता ने शोर मचाया तो परिवार के अन्य सदस्य जाग गए. पीड़िता ने पूरी घटना परिजनों को बताई और परिजनों ने मामले की पुलिस को शिकायत दी. वहीं पुलिस का कहना है कि रेप का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.

ये भी पढ़ें:पलवल में शौच जाते वक्त नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details