पलवल: होडल के बनचारी गांव में बॉक्सिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमे करीब 10 गांवों के बच्चों ने भाग लिया. इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा जमकर परिचय दिया. प्रतियोगिता जितने वाले बच्चों को इनाम और ट्रॉफी दिए गए. इस प्रतियोगिता का मकसद ग्रामीण बच्चों में छुपी प्रतिभाओं को आगे लाना था.
हमारा खेलो इंडिया खेलो बनचारी इसी एक मुहीम के तहत होडल के गांव बनचारी में बॉक्सिंग प्रितियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 50 बच्चों ने भाग लिया. पलवल में बॉक्सिंग खेल की तरफ बच्चों का कम रुझान रहता था, लेकिन अब होडल व आसपास के गांवो के बच्चों का बॉक्सिंग की तरफ रुझान होने लगा.