हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रेल कॉरिडोर पलवल के विकास की राह में साबित होगा नींव का पत्थर- दीपक मंगला

सोहना-मानेसर-खरखौदा के रास्ते पलवल से सोनीपत तक जाने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है. इस पर विधायक दीपक मंगला ने खुशी जाहिर की है.

bjp mla deepak mangla reaction orbital rail corridor palwal to sonipat
पलवल केएमपी ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर

By

Published : Sep 16, 2020, 7:37 PM IST

पलवल: केंद्र सरकार की ओर से पलवल से सोनीपत को जोड़ने वाले हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना को हरी झंडी मिलने पर विधायक दीपक मंगला ने खुशी जाहिर की है. ये रेल कॉरिडोर पलवल, सोहना, मानेसर, खरखौदा होता हुआ सोनीपत जाएगा. इस रेल कॉरिडोर परियोजना पर सरकार की ओर से 5617 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

इस पर विधायक दीपक मंगला का कहना है कि केएमपी के साथ-साथ ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना पलवल जिले के विकास की राह में नींव का पत्थर साबित होगी. उन्होंने कहा कि इस परियोजना के अंर्तगत रेल विभाग की ओर से 5617 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 121 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी. इस काम को पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य है. जिस पर जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद है.

हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर को केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने पर विधायक दीपक मंगला ने जाहिर की खुशी

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि ये रेल परियोजना पलवल जिले के साथ-साथ समूचे एनसीआर में औद्योगिक क्रांति का पर्याय बनेगी. परिवहन की सुविधा में इजाफा होगा और रोजगार के अवसर पैदा होगें. दीपक मंगला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार प्रकट किया.

ये भी पढ़ें:-रेल कॉरिडोर को केंद्र की हरी झंडी मिलने पर उप मुख्यमंत्री ने जताया आभार

उनका कहना है कि योजना के तहत पलवल, नूंह, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत तक रेल मार्ग का निर्माण किया जाएगा, जो केएमपी एक्सप्रेस-वे साथ-साथ होगा. रेल लाइन के निर्माण से औद्योगिक इकाईयों की स्थापना में तेजी आएगी. वहीं युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होगें. पलवल जिला विकास के पथ पर अग्रसर होगा. वहीं पलवल जिले के निवासियों का कहना है कि केंद्र सरकार की हरियाणा को बहुत बड़ी सौगात है और पलवल जिले को इसका बहुत बड़ा फायदा मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details