हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में बाइक चोर गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद - Palwal Bike Theft Case

पलवल में पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने 26 बाइक चोरी की वारदात को स्वीकार किया है. आरोपी के पास से 11 बाइकों को बरामद किया गया है.

Bike thief arrested in Palwal
Bike thief arrested in Palwal

By

Published : Nov 14, 2020, 1:01 PM IST

पलवल: एंटी व्हीकल थेफ्ट की टीम ने एक बड़े बाइक चोर को पकड़ा है. पकड़े गए चोर ने बाइक चोरी की 26 वारदातों को कबूल किया है. आरोपी के कब्जे से चोरी की गई 11 बाइकों को बरामद भी किया गया है, जबकि 8 बाइकों को उसने पहले ही बेच दिया और 7 बाइकों को अपने किसी साथी को बेचने के लिए दिया हुआ है.

पलवल पुलिस जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लखनाका गांव से रुपचंद को सोहना रोड स्थित हुडा सेक्टर-2 के पास गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान आरोपी से 26 वारदातों का खुलासा हुआ है.

पलवल में एक बाइक चोरी गिरफ्तार, 11 चोरी बाइक भी बरामद

11 बाइकों को आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया गया है जबकि कुछ बाइकों को उसने पहले ही बेचा हुआ है और कुछ बाइकों को अपने किसी साथी के बेचने के लिए दिया हुआ है. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आरोपी के उस साथी को भी पुलिस पकड़ने की कोशिश करेगी जो चोरी की बाइकों को बेच रहा है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: सहकारिता मंत्री 16 नवंबर को करेंगे चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details