पलवल: जिले में लाठी-डंडों से हमला कर बाइक लूटने वाले एक आरोपी को चांदहट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी हुई बाइक को भी बरामद कर लिया है.
थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूटपाट करने वाला एक आरोपी गांव किठवाड़ी के पास हनुमान मंदिर के पास मौजूद है, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विष्णू निवासी किठवाड़ी गांव बताया.