हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: लाठी-डंडों से हमला कर बाइक लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार - पलवल बाइक चोर गिरफ्तार

पलवल में पुलिस ने ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया है, जो आने-जाने वालों को लाठी-डंडों से पीटकर बाइक की लूटपाट करता था. दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

Bike thief arrested in palwal
Bike thief arrested in palwal

By

Published : Nov 8, 2020, 3:25 PM IST

पलवल: जिले में लाठी-डंडों से हमला कर बाइक लूटने वाले एक आरोपी को चांदहट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटी हुई बाइक को भी बरामद कर लिया है.

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि लूटपाट करने वाला एक आरोपी गांव किठवाड़ी के पास हनुमान मंदिर के पास मौजूद है, जो कि कहीं बाहर जाने की फिराक में है. सूचना मिलते ही टीम गठित कर मौके दबिश दी गई और आरोपी को काबू कर लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विष्णू निवासी किठवाड़ी गांव बताया.

लाठी-डंडों से हमला कर बाइक लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

आरोपी के कब्जे से बाइक को बरामद कर लिया गया है. आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ 31 अक्टूबर की रात अकबरपुर डकौरा निवासी नरेश पर हमला कर बाइक लूटी थी. जिस संबंध में पीड़ित नरेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है.

ये भी पढ़ें- पलवल में बीजेपी नेता पर बुजुर्ग दंपत्ति को परेशान करने के लगे आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details