हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाए वॉर रूम

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से निपटने के लिए सीएमओ आवास को वॉर रूप बना दिया है. इस वॉर रूम में एक डिप्टी सीएमओ की 24 घंटे निगरानी रहेगी. यहां कोई भी व्यक्ति कोरोना से संबंधित जानकारी ले सकता है. खुद भी इससे संबंधित जानकारी दे सकता है. राहत की बात ये है कि भिवानी जिला में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. पढ़ें पूरी खबर...

bhiwani health department
bhiwani health department

By

Published : Mar 24, 2020, 9:31 PM IST

भिवानी:कोरोना का कहर पूरी दुनिया में है. ऐसे में भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने एक कदम बढ़ाते हुए लोगों की सहायता के लिए वॉर रूम बनाया है. ये वॉर रूम सीएमओ आवास में बनाया गया है. यहां पर एक डिप्टी सीएमओ की निगरानी में हर रोज 24 घंटे आमजन, विभाग और पीजीआई से संपर्क निरंतर जारी रहेगा. साथ ही हेल्पलाइन नंबर 01664-242130 तथा 9050397313 जारी किया गया है.

भिवानी में वॉर रूम

सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इन हेल्पलाइन नंबरों पर जिले का कोई भी व्यक्ति कोरोना से संबंधित हर जानकारी हासिल कर सकता है. साथ ही लोग अपने आस-पास की संबंधित जानकारी दे सकते हैं. भिवानी में अभी तक कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है.

भिवानी में कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बनाए वॉर रूमम

जिले में अभी 90 से अधिक लोग हैं जो विदेश से लौटे हैं. इन सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया है. उनके हाथ पर मुहर लगाई गई है ताकि किसी के संपर्क में आएं तो इनकी पहचान हो सके और दूसरे लोग इनके संपर्क में ना आ सके. इस बीमारी का अभी कोई इलाज नहीं है. सिर्फ बचाव ही इसका एक मात्र बचाव है.

ये भी पढ़ेंः-चंडीगढ़ में कर्फ्यू के पहले दिन से ही पुलिस दिखी सख्त

बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 550 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. देशभर में 10 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details