फरीदाबाद/पलवल: हरियाणा के चुनावी रण में नेताओं की उठापटक लगातार जारी है. टिकट न मिलने से नाराज नेता लगातार पार्टियों से इस्तीफा दे रहे हैं. जननायक जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बलदेव अलावलपुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने पद और पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है.
JJP नेता बलदेव अलावलपुर का बयान, देखें वीडियो बलदेव अलावलपुर का पार्टी से इस्तीफा देना पृथला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. पार्टी के पुराने नेता बलदेव सिंह अलावलपुर जो कि अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला के बेहद करीबी माने जाते हैं, उन्होंने अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला पर उनके साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया है.
टिकट न मिलने पर जेजेपी नेता बागी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बागी हुए बलदेव सिंह अलावलपुर ने कहा कि अजय सिंह चौटाला को भगवान के समान पूजते थे, लेकिन अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने उनके साथ विश्वासघात कर टिकट किसी और को दे दी.
ये भी पढ़ें:-टिकन न मिलने पर रूठे दावेदारों को पार्टी ने मना लिया: नरेंद्र सिंह तोमर
अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला पर विश्वासघात के आरोप
उन्होंने कहा 2014 के चुनाव में उनको भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऑफर आया था लेकिन अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला के विश्वास के चलते उन्होंने बीजेपी का ऑफर ठुकरा दिया था. उनको पिछले कई महीनों से टिकट को लेकर विश्वास में रखा गया. अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला उनको लगातार टिकट का आश्वासन देते रहे लेकिन अंतिम मौके पर जाकर अपना रंग दिखा दिया और टिकट उनको ना देकर किसी अन्य को दे दिया.