हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, जानें पूरा मामला - पलवल में फूड सप्लाई की टीम पर हमला

भीमसिका गांव (Bhimsika Village) में सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई टीम (Food & Supply Department) पर हमला हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार टीम को नकली पनीर (Fake Cheese) बनाने की सूचना मिली थी.

attck-on-cm-flying-team-and-food-supply-team
सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

By

Published : Oct 23, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 6:32 PM IST

पलवल :जिले के भीमसिका गांव (Bhimsika Village) में सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई टीम (Food & Supply Department) पर हमला हुआ है. इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिल रही थी कि भीमसिका गांव में नकली पनीर (Fake Paneer) खोवा (Khoa) बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर छापेमारी करने पहुंची टीम पर गांव के लोगों ने पथराव कर दिया. हमले के दौरान दोनों विभाग टीम की कई गाड़ियां भी टूट गई. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिल रही थी कि हथीन के भीमसिका गांव में नकली पनीर व खोवा बनाया जा रहा है. सीएम फ्लाईंग ने पुलिस बल के हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम के साथ मौके पर दबिश दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 3000 किलो ग्राम (30 कुंटल) नकली पनीर मौके पर पकड़ लिया. हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार डेयरी में कुछ ऐसे कैमिकल रखे हुए थे, जो शरीर के लिए हानिकारक है. उन्होने कैमिकलों की मदद से पनीर बनाया था. जिसके चलते उसे जेसीबी से गड्ढ़ा खुदवाकर जमीन में दबाने का काम शुरू कर दिया गया था. जैसे ही टीम ने जमीन में गड्ढ़ा खोदा तो डेयरी मालिक और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और छापा मारने पहुंची टीम पर पथराव कर दिया.

मौके पर मौजूद उटावड़ थाना प्रभारी ने जब देखा की ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया और उन्हें व उनके दो-तीन कर्मियों को पत्थर लगे तो उन्होंने अपने बचाव में तीन राउंड फॉयर किए. जिसके बाद गांव वाले पीछे हटे, लेकिन इस दौरान गांव वालो ने सीएम फ्लाईंग, उटावड़ थाना प्रभारी की गाडियों में पथर मारकर शीशे तोड़ दिए. जिसके बाद मौके जिले से एक्स्ट्रा पुलिस फोर्स को बुलाया गया। पुलिस ने इस मामले में डेयरी मालिक समेत 50 लोगों पर केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें :सीएम फ्लाइंग टीम ने बरवाला शहर से 324 किलो नकली पनीर बरामद किया

Last Updated : Oct 23, 2021, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details