पलवल :जिले के भीमसिका गांव (Bhimsika Village) में सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई टीम (Food & Supply Department) पर हमला हुआ है. इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिल रही थी कि भीमसिका गांव में नकली पनीर (Fake Paneer) खोवा (Khoa) बनाने का काम धड़ल्ले से चल रहा है. सूचना पाकर मौके पर छापेमारी करने पहुंची टीम पर गांव के लोगों ने पथराव कर दिया. हमले के दौरान दोनों विभाग टीम की कई गाड़ियां भी टूट गई. बता दें कि सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो भी वायरल हो रहा है.
सीएम फ्लाईंग को गुप्त सूचना मिल रही थी कि हथीन के भीमसिका गांव में नकली पनीर व खोवा बनाया जा रहा है. सीएम फ्लाईंग ने पुलिस बल के हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम के साथ मौके पर दबिश दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब 3000 किलो ग्राम (30 कुंटल) नकली पनीर मौके पर पकड़ लिया. हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार डेयरी में कुछ ऐसे कैमिकल रखे हुए थे, जो शरीर के लिए हानिकारक है. उन्होने कैमिकलों की मदद से पनीर बनाया था. जिसके चलते उसे जेसीबी से गड्ढ़ा खुदवाकर जमीन में दबाने का काम शुरू कर दिया गया था. जैसे ही टीम ने जमीन में गड्ढ़ा खोदा तो डेयरी मालिक और गांव के लोग मौके पर पहुंच गए और छापा मारने पहुंची टीम पर पथराव कर दिया.