पलवल:जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार रात को होडल सीआईए पुलिस को हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक बार फिर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने करमन बॉर्डर पर नाकाबंदी कर एक आरोपी (Arms Dealer Arrested in Palwal) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 13 देसी कट्टे बरामद किए हैं. आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया हैं. बता दें कि होडल सीआईए पुलिस ने यूपी और हरियाणा के करमन बॉर्डर पर नशा तस्करों और अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अपना अभियान शुरू कर दिया है.
पिछले हफ्ते ही होडल की सीआईए पुलिस ने करमन बॉर्डर के पास नाकाबंदी के दौरान अवैध हथियार बरामद किये थे. वहीं फिर एक बार फिर होडल की सीआईए पुलिस ने शुक्रवार रात को एक युवक को दर्जनों अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर जंगशेर ने बताया कि देर रात को उन्हें सूचना मिली कि एक युवक अवैध हथियारों के साथ होडल से गुजरेगा. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गठित कर बिछौर रोड के पास नाकेबंदी की गयी. नाकेबंदी के दौरान स्विफ्ट डिजायर कार को जांच के लिए रोका गया. कार की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए. पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया.