पलवल: जिले की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के तहत चल रहे सीवरेज लाइन का काम तमाम नियम और कानूनों को ताक पर रखकर किया जा रहा है. ये आरोप स्थानीय लोग नगर परिषद के अधिकारियों पर लगा रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुरानी सीवरेज लाइन होने के बावजूद नई सीवरेज लाइन डालने वाला ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहा है. अधिकारियों ने राजनीतिक दबाव के चलते इस ओर अपनी आंखें बंद की है. जिसके कारण उन्हें असुविधाओं का सामना करना पड़ ही रहा है, साथ ही करोड़ों रुपये की बर्बादी भी हो रही है.
लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि पलवल की आवास बोर्ड कॉलोनी में अमृत योजना के तहत नई सीवरेज लाइन डालने का काम किया जा रहा है. लोगों का आरोप है कि काम की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है. जिस वजह से ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए गलत ढंग से खुदाई और पाइप लाइन डालने का काम करा रहा है. सीवेज का मेन होल बनाने का तरीका भी बेहद घटिया है. लोगों का आरोप है कि आने वाले दिनों में मेन होल से पानी रिसकर उनके घरों की बुनियाद को नुकसान पहुंचाएगा.