हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'बीजेपी के पास पाकिस्तान, मुसलमान और सेना के अलावा कुछ नहीं' - FARIDABAD

बीजेपी पर हमला बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि पहले यह लोग जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगते थे. अब सेना के नाम पर वोट मांगते फिर रहे हैं.

नवीन जयहिंद का रोड शो

By

Published : May 10, 2019, 2:06 PM IST

पलवलः फरीदाबाद लोकसभा सीट से आप-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार नवीन जयहिंद ने पलवल में रोड शो कर लोगों से वोट की अपील की.

इस दौरान नवीन जयहिंद ने केंद्रीय राज्यमंत्री और फरीदाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर पर जोरदार हमला बोला. नवीन जयहिंद ने कहा कि जनता ने छोटे चौकीदार को तो हरा दिया है और अब बड़े चौकीदार को हराना है. छोटे चौकीदार अब बड़े चौकीदार के नाम पर वोट मांग रहे हैं.

नवीन जयहिंद का रोड शो, क्लिक कर देखें वीडियो.

नवीन जयहिंद ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जैसे दिल्ली में काम किए है, उसी तरह हरियाणा में भी काम किया जाएगा. अगर लोगों को विकास करना है, तो जेजेपी और आप पार्टी को वोट दे और अगर विनाश कराना है, तो लोग बीजेपी को वोट कर सकते है.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि पहले यह लोग जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगते थे. अब सेना के नाम पर वोट मांगते फिर रहे हैं. अगर ये लोग पाकिस्तान, मुसलमान और सेना का नाम लेना छोड़ दें, तो इनके पास कुछ नहीं है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details