पलवल:अलीगढ़ मार्ग पर गांव सिहौल के पास सड़क के बीचों-बीच खड़े ट्रक में बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार एक 27 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी उसका दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची चांदहट थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल को उपचार के लिए पलवल के नागरिक अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले के बारे में बताते हुए जांच अधिकारी एसआई जीतराम ने कहा कि पलवल के गांव पेलक निवासी लाल चंद ने शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में बताया गया है कि उसका 27 साल का बेटा चंद्रपाल मेहनत मजदूरी का काम करता था. बुधवार को उसका पुत्र चंद्रपाल अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से मथुरा के गांव खाजपुर स्थित अपने ससुराल में किसी काम से गया था. काम निपटाने के बाद वह रात के करीब 8 बजे वापस अपने घर आ रहा था. तो रास्ते में गांव मीसा निवासी नरेश ने उससे लिफ्ट मांगी. जिसपर उसने अपनी बाइक को रोककर उसे अपने साथ बैठा लिया. वह दोनों गांव की तरफ चल दिया. गांव सिहौल के समीप उनकी बाइक सड़क के बीचों-बीच खड़े ट्रक में अचानक टकरा गई. इस हादसे में उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकी उसके साथ बैठा नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है.