हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेरी फसल-मेरा ब्यौरा: पलवल में 17 हजार किसानों ने किया पंजीकरण, 31 है आखिरी तारीख - meri fasal mera byora haryana

हरियाणा सरकार मेरी फसल-मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत किसानों का पंजीकरण कर रही है. इस स्कीम के तहत किसानों को कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ होगा. 31 जनवरी तक किसान पंजीकरण करवा सकते हैं.

17 thousand farmers registered in Palwal under meri fasal mera byora scheme
17 thousand farmers registered in Palwal under meri fasal mera byora scheme

By

Published : Jan 23, 2020, 2:27 PM IST

पलवल: मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर साढ़े 17 हजार से अधिक किसानों ने अपनी फसलों का पंजीकरण कराया है. मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत पंजीकृत किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा. किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के तहत 31 जनवरी तक फसल पंजीकरण करा सकते हैं.

इतने किसानों ने करवाया पंजीकरण
सरकार द्वारा किसानों की उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने और किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के तहत फसल पंजीकरण किया जा रहा है. पलवल जिले में अब तक 17,500 से अधिक किसानों ने अपनी फसल का विवरण पंजीकृत किया है.

पलवल में 17 हजार किसानों ने किया पंजीकरण, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- गुरुग्राम: अवैध गेस्ट हाउसों और पीजी को सील करेगा कंट्री एंड टाउन प्लानिंग डिपार्टमेंट

'पंजीकृत किसान ही उठा पाएंगे योजना का लाभ'
उन्होंने बताया कि किसान अपने नजदीकी सीएससी या अटल सेवा केंद्र, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड या मार्केट कमेटी के कार्यालय में अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं. पंजीकृत किसान ही अपनी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए सक्षम होंगे. साथ ही इस स्कीम के तहत किसान को कृषि विभाग और अन्य संबन्धित विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों द्वारा लाभ मिल सकेगा.

इन फसलों का होगा पंजीकरण
इस योजना के तहत किसान गेहूं, सरसों, गन्ना, जई (चारे वाली फसले), जौ, सब्जियां व फल इत्यादि का पंजीकरण करा सकते हैं. पंजीकृत किसान के द्वारा अपने उत्पाद को सरकारी मंडी में बेचने के बाद मिलने वाली राशि सीधे ही उनके खाते में जाने का प्रावधान है.

'किसानों को किया जा रहा है जागरूक'
उन्होंने बताया कि जिले में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए व्यापक अभियान भी चलाया गया है. जिसके तहत गांव-गांव किसानों को जागरूक किया जा रहा है. पंजीकरण के लिए किसानों को मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड, जमाबन्दी व बैंक की पास बुक की प्रति भी पोर्टल पर अपलोड करानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details