पलवल: शनिवार बीती रात पीजीआई रोहतक से 13 नए लोगों की कोरोना वायरस कोविड-19 टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पलवल में कुल संख्या 17 हो गई है. जिनमें एक केस ठीक हो चुका है.
वीरवार को 44 लोगों के सैम्पल भेजे गए थे, जिनमें 31 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन सभी को पलवल जिला अस्पताल से एनजीएफ कालेज स्थित क्वारंटीन सेंटर भिजवा दिया गया. अब पलवल में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में 61 कोरोना पॉजिटिव केस, 35 जमाती
गौरतलब है कि पलवल जिला अब कोरोना संक्रमित मरीजों में प्रदेश में सबसे अधिक पॉजिटिव केसों वाला जिला बन गया है. इससे पहले यहां केवल एक केस था जो उपचार के बाद ठीक हो गया था, लेकिन जैसे ही निजामुद्दीन मरकज में भाग लेकर धर्म प्रचार के लिए क्षेत्र में आए लोगों को लाकर जांच कराई गई तो संख्या बढ़कर 16 हो गई.
हरियाणा में कुल 1277 जमातियों के होने की आशंका
खुफिया विभाग की जांच में ये सामने आया कि हरियाणा में 1277 तब्लीगी जमातियों ने एंट्री की है. ये सभी अलग-अलग जिलों की मस्जिदों में ठहरे थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में 1277 तब्लीगी जमातियों के हरियाणा पहुंचने की जानकारी दी. साथ ही बताया कि इनमें 107 विदेशी हैं, जिनके पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं और इन 1277 जमातियों में से 725 को क्वारंटाइन किया गया है.