नूंह: वार्ड नंबर-12 में घरों के ऊपर गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब युवक छत पर भरे बरसात के पानी को निकाल रहा था. उसी समय युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. हादसा शनिवार देर रात का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कर्रवाई की.
अधिकारियों की लापरवाही ने ली युवक की जान, शिकायत के बाद भी शिफ्ट नहीं हुई हाईटेंशन लाइन - करंट ने ली युवक की जान
लोगों के मुताबिक कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों से हाईटेंशन तार को शिफ्ट करने की मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
बिजली करंट ने ली युवक की जान
लाइन को शिफ्ट करने की मांग
वहीं क्षेत्रवासियों का कहना है कि कई बार प्रशासन से लाइन को शिफ्ट करने की मांग की कई है पर प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उटाया गया है.