हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नूंह के लड़के ने किया कमाल, बना 'ADA' - ada

नूंह के रहने वाले राशिद खान ने अपने जिले में इतिहास रच दिया है. राशिद खान ने अतिरिक्त डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के पद को हासिल करके पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है.

राशिद खान का हुआ भव्य स्वागत

By

Published : Apr 30, 2019, 10:11 PM IST

नूह: देश के सबसे पिछड़े जिलों की सूची में शामिल जिले के नगीना खंड के 60 गांवों में से पहली बार कुलडेहरा गांव के युवा को एडीए के पद तक पहुंचने का मुकाम हासिल हुआ है. युवा का नाम मोहमद राशिद खान है. राशिद खान की इस उपलब्धि से कुलडेहरा में जश्न का माहौल है. बता दें कि मंगलवार के दिन सैकड़ों ग्रामीणों ने राशिद खान का गांव में भव्य स्वागत किया.

राशिद खान का हुआ भव्य स्वागत

गांव में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मोहम्मद रासिद खान के एडीए नियुक्त होने से उनके अध्यापक पिता रुजदार खान के साथी अध्यापक बहुत खुश हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details